सतना (ईन्यूज एमपी)-भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की तरह उनकी कर्म और तपोभूमि चित्रकूट में भी रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। रामनवमी पर चित्रकूट गौरव दिवस एवं प्राकट्य पर्व के इस आयोजन में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अप्रैल को चित्रकूट आएंगे। वे यहां दर्शन-पूजन करने और विभिन्न धार्मिक - सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 71 करोड़ रुपए 77 लाख रुपए के 43 विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 अप्रैल को खजुराहो होते हुए दोपहर डेढ़ बजे हेलिकॉप्टर से चित्रकूट पहुंचेंगे। आरोग्य धाम हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे कामतानाथ मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन करेंगे। मंदिर से लौट कर वे सिरसा वन आएंगे और वहां चित्रकूट के नवीन थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। यहीं से वे अमदरा के थाना भवन का भी उद्घाटन करेंगे। प्राचीन मुखारबिंद चौकी, रैगांव चौकी, सभापुर थाना भवन समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। लोगों को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री विवेकानंद सभागार पहुंचेंगे और वहां संत-महात्माओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे। लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं से मुलाकात करने के साथ ही सीएम कन्या पूजन करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में जन एवं समाज कल्याण का कार्य कर चित्रकूट की धरती का नाम रोशन करने वाले 11 चुनिंदा लोगों से मिल कर उन्हें सम्मानित भी करेंगे। मुख्यमंत्री भजन संध्या में भी शामिल होंगे। वे सियाराम कुटीर पहुंच कर दिवंगत सांसद एवं समाजसेवी नाना जी देशमुख को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। अपरान्ह साढ़े 4 बजे सीएम चित्रकूट से खजुराहो रवाना हो जाएंगे। मंच पर सिर्फ 7 लोग, वीआईपी दीर्घा भी पीछे सीएम के चित्रकूट दौरे में इस बार भाजपाई मंच पर भीड़ नहीं बढ़ा सकेंगे। मंच पर सिर्फ चुनिंदा सात लोग ही बैठेंगे। वीआईपी दीर्घा भी मंच के सामने नहीं बल्कि पीछे रहेगी। मंच के सामने चित्रकूट के स्थानीय लोग ही बैठेंगे।