भोपाल( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 48वें खजुराहो नृत्य समारोह के आयोजन से खजुराहो की संस्कृति, संस्कार, यहां के मंदिरों की स्थापित कलाओं को जानने के बाद निवाड़ी जिले के ओरछा मंदिरों को देखने आठ देशों के राजदूत एवं उच्चायुक्त आयेंगे। बतादें कि खजुराहो के पर्यटन स्थलों को देखने के बाद सोमवार 21 फरवरी को विभिन्न देशों से आये राजदूत तथा उच्चायुक्त ओरछा के जहाँगीर महल, राजा महल, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर ओरछा सेंचुरी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण पर्यटन स्थल लाडपुरा खास का भ्रमण कर प्रदेश की ग्रामीण संस्कृति का अनुभव करेंगे।