सीधी ( ईन्यूज एमपी ) विधानसभा सीधी के ग्राम पंचायत सिंदूरा में नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण आज सीधी विधानसभा के विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल द्वारा स्टेडियम का नाम अमर शहीद शंकर शाह के नाम पर रखा गया। ज्ञात हो कि शंकर शाह गोंड समाज के राजा माने जाते थे, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई भी लड़ी थी। आज स्टेडियम के लोकार्पण अवसर पर क्रिकेट मैच का समापन भी था, जिसमें नौढिया एवं बरमबाबा के टीम के बीच क्रिकेट का मैच का फाइनल मैच हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल जी ने कहा कि गांव कस्बों से ही प्रतिभा निकलती है। गांव के बच्चों में प्रतिभा का भंडार होता है, पर उन्हें समय पर संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाता। जिससे प्रतिभावान रहने के बाद भी वे लक्ष्य से पीछे रह जाते हैं। इसलिए अब गांव में स्टेडियम का निर्माण हो जाने से खिलाड़ियो को अवसर मिलेगा वह भी अब अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे और गांव की प्रतिभा निखर कर देश में जिले का नाम रोशन करेगी। भाजपा की सरकार जहां एक ओर विकास के तमाम कार्य करती है वही खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा कि छोटे गांव से ही होनहार बच्चे निकलते हैं। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीधी अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह परिहार, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह परिहार, भाजपा के युवा नेत गुरदत्तशरण शुक्ल मालिक, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल, बरमबाबा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, कुछवाही मंडल के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर यादव, विनोद सिंह परिहार, एसडीओ विनायक द्विवेदी, ब्रह्मदेव मणि गौतम, अम्बुज सिंह चौहान, अम्बुज मिश्रा उपस्थित रहे।