भोपाल (ईन्यूज एमपी)- गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सरकार द्वारा सूची और गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसके तहत सीधी जिले में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का ध्वजारोहण जिला कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान करेंगे। शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार राज्यपाल मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री गण अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण करेंगे इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर जिला कलेक्टरों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है। राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों में परेड का आयोजन होगा। एनसीसी, स्काउट गाइट और शौर्यादल के सदस्य शामिल नहीं होंगे। वहीं, स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में पहली से 10वीं तक के विद्यार्थियों को बुलाने पर रोक है। जहां मंत्री या राज्य मंत्री ध्वजारोहण नहीं करेंगे वहां कलेक्टर यह जिम्मेदारी निभाएंगे। मंत्री, राज्य मंत्री -- यहां फहराएंगे ध्वज डा. नरोत्तम मिश्रा -- छिंदवाड़ा गोपाल भार्गव -- जबलपुर तुलसीराम सिलावट -- ग्वालियर विजय शाह -- नरसिंहपुर जगदीश देवड़ा -- उज्जैन बिसाहूलाल सिंह -- मंडला यशोधरा राजे सिंधिया -- देवास मीना सिंह मांडवे -- अनूपपुर कमल पटेल -- खरगोन गोविंद सिंह राजपूत -- भिंड बृजेन्द्र प्रताप सिंह -- नर्मदापुरम (होशंगाबाद) विश्वास सारंग -- टीकमगढ़ डा. प्रभुराम चौधरी -- सीहोर डा. महेन्द्र सिंह सिसोदिया -- शिवपुरी प्रद्युम्न सिंह तोमर -- गुना प्रेमसिंह पटेल -- बुरहानपुर ओमप्रकाश सकलेचा -- सिवनी उषा ठाकुर -- खंडवा अरविंद भदौरिया -- सागर डा. मोहन यादव -- राजगढ़ हरदीप सिंह डंग -- बड़वानी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव -- मंदसौर भारत सिंह कुशवाह -- श्योपुर इंदर सिंह परमार -- बैतूल राम खेलावन पटेल -- शहडोल रामकिशोर कांवरे -- पन्न्ा बृजेन्द्र सिंह यादव -- शाजापुर सुरेश धाकड़ -- दतिया ओपीएस भदौरिया -- रतलाम