सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जनपद पंचायत सीधी के सभागार में सम्पन्न खण्ड स्तरीय बैठक में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के तेवर गरम रहे , प्रदेश सरकार की नीतियों में पलीता लगाने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुये फर्जी आंकड़े पेश नही करने की हिदायत दी है । नाथ की नाराजगी को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी हैरान हैं , नसमझ और अपने आपको सबकुछ समझने वाले तथाकथित अधिकारियों को भी आज की सम्पन्न यह बैठक एक सबक भी साबित हो सकती है । बतादें कि मऊगंज रोड स्थित गऊघाट सोन पुल के मरम्मत हेतु आज आनन फानन में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा पांच लाख रुपये स्वीकृत कराये गए है। ज्ञात हो कि गऊघाट सोन नदी में निर्मित पुल की सड़क विगत कई महीनों से क्षतिग्रस्त थी, जगह-जगह बड़े गड्ढे थे, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। क्षेत्र के लोगों ने इस बात की जानकारी सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आज जनपद कार्यालय सीधी में समीक्षा बैठक के दौरान विधायक श्री शुक्ल द्वारा पीडब्ल्यूडी के संभागीय चीफ इंजीनियर संजय खांडे से पुल के मरम्मत हेतु दूरभाष पर बात की गई, जिस पर संजय खांडे द्वारा तत्काल पांच लाख रुपये सोन पुल की मरम्मत हेतु दिए गए, और उन्होंने सीधी विधायक को आश्वासन दिलाया कि 1 हफ्ते के अंदर सोन पुल का मरम्मत कर पुल पूरी तरह सुधार कर दिया जाएगा। विदित हो कि आज जनपद पंचायत सीधी के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान निर्माण कार्यों व अन्य योजनाओं के संबंध में लेटलतीफी को लेकर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई गई है । बैठक में SDM द्वय नीलाम्बर मिश्र , आनंद सिंह राजावत , C.E.O. अनिल तिवारी , राजीव मिश्र सहित अन्य सीधी सिहावल के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।