सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में एक बार फिर कोरोना के थोक में सक्रमित मरीज पाए गए है, कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी व प्रशासन की शिथिलता के कारण एक बार फिर जिले में मरीजो का आकड़ा बढ़ रहा है और सीधी जिले में आज आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है | जी हाँ बतादे कि 11 जनवरी को 528 संदिग्ध लोगो की सेम्पलिंग कर जाँच हेतु भेजे गए थे, जिसमे से आई रिपोर्ट में 6 मरीज कोरोना सक्रमित पाए गए है, जिसके बाद अब जिले में प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्या 13 हो गई है। संक्रमितो में 5 किशोर यानी के 18 वर्ष से कम उम्र के है जबकि एक व्यक्ति 45 वर्ष का है सभी सक्रमित सीधी शहर या शहर से लगे हुए जगहों के ही है| एक ओर जिले में जहाँ कोरोना प्रोटोकाल का मखौल उडाया जा रहा है तो वही अब जिले में धीरे-धीरे कोरोना मरीजो का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है, प्रशासन की छूट कहे या फिर लापरवाही की जिले में जगह जगह भीड़ एकत्र है और धरने जुलूस बिना किसी रोकटोक और एहतियात के जारी है कहने को तो कागजो में आदेश भारी भारी शब्दों में और चेतावनी पूर्वक दिए गए है लेकिन पालन नहीं हो पा रहा है| शासन का निर्देश और प्रशासन का आदेश महज कपड़े के सांप के सामान है जो डरा तो ठीक वर्ना डस तो लेगा नही...? और हाल यंही रहे तो जल्द ही स्थित पूर्ववत भयावह होगी |