*व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर जताया शोक संवेदना* पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- ग्राम कुकुडीझर थाना कोतवाली सीधी निवासी रामायण प्रसाद गुप्ता की 17 वर्षीया बेटी की हुई हत्या के विरोध में, व्यापारी संघ मझौली एवं क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त हत्याकांड के सम्बंध में तत्काल सघन व विस्तृत जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किये जाने का मांग की गई। व्यापारी संघ ने जिला प्रशासन को यह भी आगाह किया है कि यदि सघन जांच कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो, व्यापारी संघ बृहद जन आन्दोलन एवं शहर ( दुकान ) बन्द कर आगे भी विरोध करेगा। बताते चले दिनांक 04 जनवरी 2022 को मृतका गायब हुई थी जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस सीधी को दी गई, परन्तु पुलिस द्वारा खोजबीन में लापरवाही व हीला हवाली के साथ देरी की गई। 05 जनवरी 2022 को कुएं में संदिग्ध अवस्था में उसका शव बरामद हुआ जिसमें परिजनों का आरोप है कि घटित घटना एवं घटनास्थल के बारे में अंदाजा लगाया जा तो अपने आप यह लगता है कि सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देकर उनके बेटी की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक कर आत्महत्या का रूप दिया गया है उपरोक्त परिस्थितियों के अधीन व्यापारी संघ मझौली दिनांक 10 जनवरी 2022 सोमवार सायं 6 बजे विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर परिषद क्षेत्र मझौली मेन बाजार राम मंदिर तिराहा से पुराने बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकालते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया, साथ ही जिला प्रशासन को चेतावनी दिया गया कि यदि दोषी की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई तो विशाल आन्दोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से गंगा गुप्ता, विकास गुप्ता, विजय गुप्ता, अजय गुप्ता संजू, ध्रुव गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अम्बुज गुप्ता, संजय सिंह, राजकुमार तिवारी, लकी सिंह, दीपू गुप्ता, विकास विक्कू गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, रजनीश गुप्ता, अंकित गुप्ता, कमलेश विश्वकर्मा, हिमांशु गुप्ता, शिवम गुप्ता, अमन गुप्ता, अंकुश गुप्ता, स्वराज सिंह, अवनीश सिंह, राजा गुप्ता सहित काफी तादाद में नगरवासी मौजूद रहे !