enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सड़क पर उतरे भुईमाढ़ थाना प्रभारी,मास्क एवं दो गज कि दूरी के लिए अपील......

सड़क पर उतरे भुईमाढ़ थाना प्रभारी,मास्क एवं दो गज कि दूरी के लिए अपील......

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- मंगलवार को भुईमाड़ थाना क्षेत्र के समस्त व्यापारियों एवं आमजन को भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा एलाउंस करते हुए सूचित किया गया कि अपने दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें,एवं दुकानों के सामने गोला बना लें, एवं स्वयं मास्क लगाएं और अपने ग्राहकों को भी मांस्क लगाने के लिए प्रेरित करें, वहीं उन्होंने ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर सीधी जिले में भी दस्तक दे चुकी है।, इसलिए भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने से बचे और घर से बाहर निकले तो मास्क लगानें की उपयोगिता समझे, क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही इसका उपचार है।, अपने गांव अपने क्षेत्र को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए स्वयं भी सतर्कता बरतें और दूसरों को भी सतर्क रहने के लिए प्रेरित करें, एवं नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी प्रशासनिक कार्यवाही, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे, आपको बता दें कि जैसे जैसे केस जिले में बढते जा रहे हैं वैसे वैसे शासन प्रसासन गंभीरता दिखा रहे है, ग्रामीण अंचलों में भी मास्क एवं सेनेटाइजर की उपयोगिता करने के लिए अब एलाउंस कर दिया गया है, इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत,सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद ठकुरिया, प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक अजमेर सिंह आरक्षक रामाशंकर वैश्य, आरक्षक लेखराज पटेल मौजूद रहे।


भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट

Share:

Leave a Comment