enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- कोरोना विस्फोट,एक साथ मिले आधा दर्जन मरीज...

सीधी- कोरोना विस्फोट,एक साथ मिले आधा दर्जन मरीज...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है और जिले में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। आज आई जांच रिपोर्ट में एक साथ दर्जन भर से ऊपर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

जी हां बता देंगे आज बारिश के मौसम के बीच सीधी जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के आधा दर्जन से अधिक मरीज पाया गया है जिनमें टिकरी से 1 रामडीह से 2, मझौली के पांड से 2 एवं नौगमाधीर सिंह से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं बम्हनी से भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने कि बात सामने आ रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है लेकिन सीधी जिले में कोरोना को लेकर कोई सतर्कता नहीं बर्ती जा रही है लोग बिना कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है भीड़ भरी जगहों में घूम रहे हैं साथ ही मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। बीते 1 दिन पूर्व जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर का भ्रमण कर लोगों को समझाइश दी गई थी बावजूद इसके लोगों में सतर्कता नहीं दिख रही है और आज एक साथ आधा दर्जन से ऊपर मरीज सीधी जिले के लिए खतरे की घंटी है।

Share:

Leave a Comment