सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा सीधी शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को मास्क का वितरण कर संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की समझाइस दी गई। इसके साथ ही समस्त दुकानदारों एवं व्यवसायियों को निर्देशित किया गया है कि अपने प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करायें स्वयं भी मास्क लगायें तथा ग्राहकों को भी मास्क लगवाएं। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर प्रारंभ में जुर्माने से दण्डित किया जाएगा, पुनरावृत्ति पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री खान ने कहा कि कोविड संक्रमण के मामलों में प्रदेश में तेजी से वृद्धि हो रही है। हमारे पड़ोस के जिले में कोविड संक्रमण में बढ़ोत्तरी है। सीधी जिले में भी विगत दिवस कोरोना संक्रमण का नया मामला प्रकाश में आया है। कलेक्टर ने कहा कि अब हमें पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हमारी लापरवाही से हमें और हमारे प्रियजनों को खतरा हो सकता है। कलेक्टर ने कहा कि सभी के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन से जिले को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकता है। सार्वजनिक स्थलों में सभी लोग मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें। कलेक्टर श्री खान ने कहा कि शासन द्वारा कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज निःशुल्क लगाई जा रही है। उन्होने सभी से अपील की है कि 15 वर्ष से अधिक के सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवायें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित कर टीकाकृत करायें। पुलिस अधीक्षक श्री कुमावत ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे जिले में रोको-टोकों अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को समझाइस देने के साथ ही जुर्माने से दण्डित करने की कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। सभी मेलों को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही विवाह में 250 तथा अंतिम संस्कार में 50 व्यक्तियों को ही सम्मिलित होने की अनुमति होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती है तो और भी कठोर कदम उठाए जाएगें। नाके स्थापित कर बाहर से आने वालों की सक्रीनिंग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के संभ्रान्त नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारी वर्ग, मीडिया के साथियों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अनिवार्य है। इसका स्वयं भी पालन करें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें। जिले में ‘‘मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं तथा मास्क नहीं तो समान नहीं’’ का अभियान चलाया जाए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास आनन्द सिंह राजावत, उप पुलिस अधीक्षक नीरज नामदेव, थाना प्रभारी कोतवाली हितेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कोल, जिला काइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य रमेश अग्रवानी, भोला गुप्ता, कमल कामदार, पूनम सोनी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहें।