enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *हायर सेकंडरी स्कूल भुईमाड़, एवं हाईस्कूल केशलार मे सपन्न हुआ पालक एवं शिक्षकों की बैठक*

*हायर सेकंडरी स्कूल भुईमाड़, एवं हाईस्कूल केशलार मे सपन्न हुआ पालक एवं शिक्षकों की बैठक*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के हायर सेकंडरी स्कूल भुईमाड़ मे एवं हाईस्कूल केशलार मे शासन के निर्देशन अनुसार शनिवार को शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों से बीच बैठक आयोजन किया गया, इस दौरान निम्नलिखित विंदु पर चर्चा किया गया, अर्द्धवाषिर्क परिक्षा के परिणाम के आधार पर बच्चों के प्रगति पर अभिभावकों को अवगत कराया गया, कक्षा 9, 10 ,11, 12 बच्चे जिनकी आयु 15 से 18 बर्ष के है उनको टीका करण करवाए, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे, आनलाइन अध्ययन सामग्री के बारे में पलकों को बताया गया, मास्क लगातार ही स्कूल भेंजे, इस साथ ही इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई,आपको बता दें कि हायर सेकंडरी स्कूल भुईमाड़ एवं हाईस्कूल केशलार मे अलग अलग बैठक किया गया, इस दौरान भुईमाड़ प्रचार्य सुजीत कुमार सिंह, अतिथि शिक्षक अशोक सिंह, वहीं केशलार मे प्रचार्य अजीत कुमार सिंह, शिक्षक नन्दलाल साकेत के साथ साथ दोनों विद्यालयों मे बच्चों के अभिभावकों साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे।


*भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment