enewsmp.com
Home सीधी दर्पण धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को कलेक्टर ने दी हिदायत, गुणवत्ताहीन उपार्जन पर होगी कड़ी कार्यवाही....

धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को कलेक्टर ने दी हिदायत, गुणवत्ताहीन उपार्जन पर होगी कड़ी कार्यवाही....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों चुरहट, साड़ा एवं लकोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि उपार्जित धान को सर्वेयर की उपस्थिति में जांच उपरांत सिलाई कर व्यवस्थित संग्रहित कर रखा जाए। बारिश की स्थिति में धान को सुरक्षित ढंक कर रखें। किसी भी स्थिति में धान खराब नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर द्वारा उपार्जित धान के सैम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच भी की गई। कलेक्टर द्वारा गुणवत्तापूर्ण धान के उपार्जन के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता विहीन धान का उपार्जन करने और गोदाम स्तर पर धान के वापस किए जाने पर संबंधित खरीदी केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी तथा नियमानुसार उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों का संचालन नियमानुसार किया जाए तथा निर्धारित समयावधि में किसान से धान की खरीदी की जाए। किसान को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी उपार्जन केन्द्रों में वारदानें की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसानों को उनके आने के क्रम में ही वारदानें प्रदाय किए जाएं।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करायें
-------
कलेक्टर श्री खान द्वारा प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी सतर्कता एवं सावधानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी उपार्जन केन्द्रों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। सभी व्यक्ति मास्क लगाएं, आपस में दूरी बनाकर रखें तथा अपने हाथों को नियमित अंतराल में सेनेटाइज करते रहें। सर्दी बुखार खांसी की समस्या होने पर तत्काल अपना कोविड टेस्ट करायें।

भ्रमण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment