सीधी (ईन्यूज एमपी)- सावधान जिले में कोरोना की दस्तक हो गई है एक महिला बैंक कर्मी सीधी जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है स्वास्थ्य अमले ने इस बात की पुष्टि की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि एक महिला बैंक कर्मी जो कि मूलत: बिहार की रहने वाली है कोरोना संक्रमित पाई गई है जांच रिपोर्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है महिला के संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है और जांच की गति भी तेज कर दी गई है। जी हां बता दें कि एक ओर जहां प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना अपने पैर फैला रहा है और अभी तक सीधी के पड़ोसी जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही थी तो वहीं आज सीधी जिले में भी एक बार फिर से कोरोना का एक मरीज पाया गया है बावजूद इसके सीधी जिले में कहीं किसी भी तरह की पाबंदी नहीं देखी जा रही है ना तो लोग मास्क लगा रहे हैं ना ही भीड़भाड़ वाली जगहों से परहेज कर रहे हैं और यदि हालात यही रहे तो स्थिति फिर से भयावह हो सकती है।