भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- गुरुवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के हाईस्कूल सोनगढ़ मे वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया था, जहां आपको बता दें कि सोनगढ़ हाईस्कूल के बच्चों का 83 प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है, वहीं सोनगढ़ हाईस्कूल के 25 प्रतिशत बच्चों ने बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ पहुंच कर वैक्सीनेशन कराया था, जिसके बाद गुरुवार को हाईस्कूल सोनगढ़ मे वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया जिसमें बाकी बच्चों ने वैक्सीनेशन कराया, वहीं हाईस्कूल सोनगढ़ के प्राचार्य जयनन्दन साकेत का कहना कि जल्द ही 100 प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा। आपको बता दें इस दौरान शिक्षकों को बच्चों के घर घर जाकर बच्चों लाया एवं वैक्सीनेशन कराया, इस दौरान हाईस्कूल सोनगढ़ के प्राचार्य जयनन्दन साकेत, अधीक्षक रामरक्षा पनिका, रामप्रसाद पनिका, जनशिक्षक रामदीन पनिका, राजीव सिंह, के साथ साथ विद्यालय के अन्य स्टाफ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहे। भुईमाढ़ से बिहारी लाल गुप्ता कि रिपोर्ट