सीधी (ईन्यूज एमपी) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने पंचायती राज व्यवस्था को भाजपा सरकार पर मजाक बनाने का आरोप लगाया है ! एक वयान जारी कर भाकपा नेता कामरेड आनंद पांडेय एवं कामरेड वद्री मिश्रा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने एक योजना के तहत पंचायत चुनाव करवाने का नाटक किया , कांग्रेस सरकार भी अपने पंद्रह महीने के कार्यकाल में चुनाव करवा सकती थी , किंतु ये दोनों दलों ने पंचायती राज व्यवस्था का माखौल उड़ाया ! चुनाव निरस्त के बाद भाजपा सरकार ने पहले तो पंचायतों को अर्थात सरपंचों को प्रभार दिया , फिर वदलते हुए सचिवों और समन्वयक को प्रभार देने का फैसला किया ! सरपंच जनता के बीच काम करते हैं , जनता के प्रति जवाबदेही तय रहती , किंतु सरकार जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने पर तुली हुई है! सरकार के द्वारा की गई गलती को ग्राम पंचायत की जनता क्यूं झेले ? भाकपा नेताओं ने सरकार से मांग किया कि जारी आदेश को निरस्त कर वैधानिक प्रक्रिया का पालन करे अन्यथा हम कोर्ट जायेंगे ....?