सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के पथरौला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय को लेकर अपने समर्पण के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं विद्यालय के प्रति उनका समर्पण इस कदर है कि प्राइवेट विद्यालयों के बच्चे शासकीय विद्यालय में आ रहे हैं विद्यालय की व्यवस्था एवं सुविधाएं प्राइवेट विद्यालयों को पीछे छोड़ रही हैं, साथ ही यहां चल रही गतिविधियां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से हमेशा प्रशंसा प्राप्त करती रहती हैं इसी तारतम्य में बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान के तहत इस विद्यालय ने फिर कीर्तिमान रचा है और 1 दिन में करीब 900 से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराया गया है जिसमें प्राचार्य की भूमिका व प्रयास सराहनीय रहा है। बुधवार को आयोजित टीकाकरण सत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र सिंह चौहान के सार्थक प्रयासों से दिनांक 5 जनवरी को विद्यालय में रिकॉर्ड 900 से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। प्रभारी प्राचार्य द्वारा वैक्सिनेशन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त होने पर लगातार अभिभावकों व छात्रों को वैक्सिनेशन के विषय में जागरूक किया गया। उनके द्वारा लोगों के मन से सभी प्रकार की शंकाओं का समाधान करते हुए टीकाकरण कराया गया। उल्लेखनीय है कि जब 18 से 45 के बीच का वैक्सीनेशन हो रहा था और जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में लोगो के अंदर टीके के प्रति भय एवं नकारात्मकता थी, तब भी कलेक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी मझौली के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्राचार्य श्री सिंह तथा शिक्षकों द्वारा लोगों को सफलता पूर्वक टीकाकृत किया गया। श्री सिंह के प्रयासों से जून माह में ही संकुल अंतर्गत आने वाली समस्त 20 विद्यालय के क्षेत्र को प्रथम डोज शत प्रतिशत टीकाकृत किया गया। प्रभारी प्राचार्य श्री सिंह के कार्य को देखते हुए 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे द्वारा बेस्ट मेंटेंड स्कूल एवं वैक्सीनेशन कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।