enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आंगनबाड़ी यूनियन (एटक)ने रैली निकालकर कर ज्ञापन सौंपा !

आंगनबाड़ी यूनियन (एटक)ने रैली निकालकर कर ज्ञापन सौंपा !

सीधी(ईन्यूज एमपी)-आंगनबाड़ी यूनियन (एटक) के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सीधी जिला मुख्यालय में यूनियन की जिलाध्यक्ष रानी द्विवेदी के अगुआई में वीथिका भवन में एक सभा का आयोजन किया गया , उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम करने पर पोषण टेकर एप लागू करने में जिला परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से न समाधान करने का प्रयास करते हैं,और न ही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करते हैं !इस समस्या के संबंध में सरकार को गुमराह करते हैं और भयपूर्ण वातावरण का निर्माण किया जाता है !जमीनी स्तर पर हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास वर्णित ऐनडाइड 6,0 य इससे ऊपर के इसमारट फोन नहीं है न ही शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं ! कोषाध्यक्ष कुशुम सिंह ने कहा जिस पोषण टेकर एप में प्रविष्ट करने हेतु वाधय किया जाता है वह राजभाषा अधिनियम अनुसार द्वि भाषी हिंदी में न होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,यदि इसमें प्रविष्टि गलत हो जाय तो संसोधन का प्रावधान नहीं है ! उपाध्यक्ष सावित्री तिवारी ने कहा माननीय उच्च न्यायालय मुम्बई ने रिट पिटीशन 3854/2021दिनांक14-12-21को भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग नयी दिल्ली को निर्देशित किया है कि पोषण टेकर एप में प्रयोगात्मक निदान प्रस्तुत करे अन्यथा अनिवार्य न करें ! उक्त सभा को ज्योत्स्ना सिंह मधू जयसवाल प्रियंका पांडेय सहित कई कार्यकर्ताओं ने संवोधित किया ! तत्पश्चात रैली निकालकर कर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम गोपदवनास के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ! उक्त कार्यक्रम में महासचिव अनीता सिंह मुन्नी द्विवेदी , स्मृति द्विवेदी ऊषा गुप्ता निर्मला शुक्ला सुधा मिश्रा , संतोष वर्मा , दुर्गा पांडेय , आशा दीवान , शैलजा शुक्ला , क्षाया मिश्रा ,संजिता सिंह , उमा शर्मा नीता सिंह ,रेखा गुप्ता ,शुषमा त्रिपाठी , सुनीता जयसवाल , अन्नू सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया !

Share:

Leave a Comment