भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)-सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे मंगलवार को सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंजुलता पटले के द्वारा भुईमाड़ थाने का औचक निरीक्षण किया, एडिशनल एसपी के द्वारा थाने में पदस्थ कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया, थाने में पेडिंग अपराधों, शिकायतों, मर्ग की जानकारी ली, एवं थाना परिसर का अवलोकन किया, एवं सरकारी वाहन को देखा गया, जो दुरूस्त पाया गया एवं लाँक डायरी चेक किया गया, साथ ही थाने में संग्रहित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया, इस दौरान थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत से थाने की जानकारियों को बारीकी से जाना एवं क्षेत्र में शांति कैसे बनी रहती हैं इस संदर्भ में भी चर्चा की गई। एडिशनल एसपी अंजुलता पटले के द्वारा थाने मे निरीक्षण के दौरान थाने में रखें रिकॉर्ड रखने का तौर तरीका अच्छा पाया, जिसमें एडिशनल एसपी के द्वारा खुशी जाहिर की गई, आपको बता दें कि इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के साथ साथ प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह,प्रधान आरक्षक चालाक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक लेखराज पटेल, अजमेर सिंह, रामशंकर बैश्य, पंकज परिहार, के साथ साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहे।