सीधी(ईन्यूज एमपी)- दिनांक 27 एवं 28 दिसम्बर को पोड़ी रेंज के वाटर होल वाच टावर में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे कुल 260 विद्यार्थी हायर सेकेन्डरी स्कूल पोड़ी, , दादर,नवानगर के शामिल हुए। विद्यालय से कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था परिक्षेत्र अधिकारी कविता रावत द्वारा की गई तथा सुबह पोड़ी रेस्ट हाउस मे नास्ता कराने के बाद भ्रमण हेतु ले जाया गया जहाँ मास्टर को अनुभूति का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों अर्थात भविष्य के ट्रेनर डा० कैलाश तिवारी द्वारा छात्र छात्राओं नागरिकों को प्रकृति की अनुभूति लेने का अवसर प्रदान करने के साथ बन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के महत्व तथा वन संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए वन्य प्राणी संरक्षण संवर्धन में योगदान हेतु प्रेरित करता है। पाठ्यक्रम में सम्मिलित पर्यावरण एवं संबंधित विषयों का प्रत्यक्ष अनुभव कराने के साथ ही, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन तक पहुंचाना है। नेचर ट्रेन के दौरान परिक्षेम अधिकारी कविता रावत ने विभिन्न वृक्षों एवं जंगल में लगाये गये ट्रैप कैमरा की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, क्विज, चिमकला एवं भायन में भी भाग लिया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को सहायक वन संरक्षक श्री निकुंज पांडे के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। दोपहर में बच्चों को बढ़कड़ोल वाच टावर में भोजन भी कराया गया। शायं सपथ ग्रहण पश्चात छात्रों को वाहन द्वारा उनके घर पहुंचाया गया। शाम विद्यार्थी शिक्षक तथा मास्टर ट्रेनर एवं 6 वन परिक्षेत्र अधिकारीयों द्वारा कैम्प परिसर में वृक्षारोपण किया गया। आभार प्रदर्शन परिक्षेम अधिकारी पोंड़ी द्वारा किया गया।