सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 97 वा स्थापना दिवस विधानसभा क्षेत्र चुरहट के ग्राम डिहुली में कामरेड आनंद पांडेय के मुख्य अतिथि एवं शेषनरायन पटेल की अध्यक्षता में 26दिसमवर को मनाया गया ! कामरेड आनंद पांडेय ने भाकपा के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा पार्टी की स्थापना दिसंबर 1925 के पहले भी वाम विचारधारा से प्रभावित होकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और पार्टी निर्माण के बाद भी एतिहासिक लड़ाई लड़ी! काम आनन्द ने कहा चाहे कानपुर सडयंत्र केश हो या मेंरठ षणयंत्र केश हो उसमें भाकपा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया , इसलिए अधिकांश समय भाकपा नेता जेल में बंद रहे! तेलंगाना के लड़ाई में भाकपा के हजारों साथियों ने अपनी जान गंवाई ! स्वतंत्रता आंदोलन में जिनकी कोई भूमिका नहीं थी आज देश को गुमराह करके सत्ता में आने के बाद नफरत फैला कर देश के अंदर भाई चारा नष्ट कर रहे हैं और आज देश फांसीवाद के मुहाने पर खड़ा है ! भाकपा नेता कामरेड इंद्रभान सिंह ने कहा भाकपा का इतिहास आंदोलन से भरा पड़ा है , मुझे भाकपा के गौरवशाली इतिहास पर गर्व है ,हम सत्ता में रहे या न रहे हमरी उपस्थिती प्रत्येक मजदूर संगठनों में है ! काम प्रमोद शुक्ला ने कहा मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने पर तुली हुई है इसके सुरक्षा के लिए भाकपा और वाम जनवादी शक्तियां लड़ रही है ! कार्यक्रम को काम महेंद्र सिंह , कामरेड राजेश कारपेंटर ,नूर मोहम्मद ,अमर वहादुर पटेल ,गुलसेर अहमद ,रामवहादुर कारपेंटर ने संशोधित किया और संचालन काम लालबहादुर पटेल ने किया !