सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के एक होनहार छात्र ने जिले का नाम रोशन करते हुए अमेरिका की ओर जाने की तैयारी कर ली है। जी हां जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक शासकीय स्कूल पनवार के शिक्षक सुनील मिश्रा के पुत्र कुणाल मिश्रा का चयन अमेरिका के नार्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी बास्टन में कम्प्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन सिस्टम प्रोग्राम में पढ़ाई के लिए हुआ है वह यहां से मास्टर्स की पढ़ाई करेंगे। बता दें कि 12वीं तक केंद्रीय विद्यालय सीधी से पढ़ाई करने के बाद प्रतिभावान छात्र कुणाल ने इंदौर के SGSITS से इंजीनियरिंग करते हुए B.tech की पढ़ाई पूरी कि थी और 2 सालों तक हैदराबाद के एक स्टार्टअप में मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग के रोल में काम भी किया था और अब इनका चयन अमेरिका की नार्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी बाॅस्टन में हुआ है। कुणाल का अमेरिका के यूनिवर्सिटी में चयन होने से उनके शुभचिंतकों व मित्रों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है, वहीं अमेरिका के नार्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी बास्टन की चयन परीक्षा में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले कुणाल ने सफलता का श्रेय माता अनुराधा मिश्रा व पिता सुनील मिश्रा दिया है। इनका कहना है कि अभिभावकों की हौसला आफजाई के चलते ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाये हैं। इसमें गुरुजनों का मार्गदर्शन व इष्ट मित्रों का सहयोग भी शामिल है।