enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्र प्रताप तिवारी स्मृति 28वीं व्याख्यानमाला आयोजित....

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्र प्रताप तिवारी स्मृति 28वीं व्याख्यानमाला आयोजित....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-स्थानीय मानस भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्र प्रताप तिवारी स्मृति 28वीं व्याख्यानमाला रोजगारोन्मुखी मिश्रित अर्थव्यवस्था की भारत में उपयोगिता विषय पर संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप पटेल विधायक मऊगंज एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, साथ ही अध्यक्षता कर रहे वाईपी सिंह क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीके पांडे अपर कलेक्टर सीधी रहे। चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मुख्य अतिथि प्रदीप पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में जो पारंपरिक अर्थव्यवस्था थी उसमें कोई टैक्स नहीं था केवल सामाजिक लेनदेन का भाव था जिसके फलस्वरूप भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। दूध की नदियां बहती थीं तक्षशिला, नालंदा जैसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान थे ये भारत की रोजगारोन्मुखी मिश्रित अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक वाईपी सिंह ने कहा कि भारत में चंद्रयान के साथ-साथ छोटा ट्रैक्टर भी किसानों की मिश्रित अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही उपयोगी है।

चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने कहा कि एक ऐसी अर्थव्यवस्था चाहिए जिसमें पूरे भारत का विकास हो, उन्होंने मेड इन इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, जैसी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर सीधी वीके पांडे ने कहा कि पूंजीवादी अर्थव्यवस्था और सरकार से पोषित अर्थव्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण है जो कि मिश्रित अर्थव्यवस्था का

एक उदाहरण है। व्याख्यानमाला में भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान, बद्री मिश्रा एडवोकेट एवं भागवत पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राजकरण शुक्ल ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कैलाश तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का सादर आभार नारायण तिवारी ने किया।

Share:

Leave a Comment