सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत दिनों जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सर्रा मुख्यालय मे सम्पन्न विशाल स्वास्थ्य शिविर को लेकर भाजपाई अब जानकारी एकत्र करने में तुले हुये हैं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मण्डल चुरहट द्वारा आज एसडीएम गोपद बनास आनंद सिंह राजावत को कलेक्टर के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंप है। जनजातीय मोर्चा मंडल चुरहट द्वारा कलेक्टर सीधी के नाम आवेदन देते हुए जानकारी चाही गई है कि विगत 17 18 एवं 19 दिसंबर को सर्रा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल द्वारा कुछ मरीजो को गहन चिकित्सकीय उपचार के नाम पर भोपाल रेफर किया गया जिसमें ग्राम- चुनगुना के शम्भू सिंह उम्र 52 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा इस दुखद मृत्यु की न्यायिक जाँच कराये जाने की माँग करता है। साथ ही साथ हम यह जानकारी भी चाहते हैं कि इस स्वास्थ्य शिविर में कितने बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे एवं कितने मरीजों का पंजीयन कराया गया, कितनो को भोपाल रेफर किया गया साथ ही साथ चिरायु हास्पिटल द्वारा आयुष्मान योजना के तहत कितने मरीजों का उपचार किया गया एवं कितनी राशि मरीजों के उपचार के लिए शासन से स्वीकृति की गई एवं कितना भुगतान किया गया।