सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में इन दिनों पंचायत चुनाव की गहमागहमी तेज है पंच सरपंच जनपद व जिला पंचायत सदस्य के लिए लोग एडी चोटी का जोर आजमा रहे हैं आज नाम वापसी के आखरी दिन कई उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं जबकि कुछ उम्मीद वार ऐसे भी रहे हैं जिनकी उम्मीदवारी को दूसरे उम्मीदवारों ने चुनौती देते हुए रद्द करवा दिया है। ग्राम पंचायत सिहौलिया से सरपंच पद हेतु काफी उठापटक देखने को मिली और अंततः 5 उम्मीदवार फाइनल हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहौलिया के वर्तमान सरपंच राजबहोर द्विवेदी द्वारा प्रत्याशी पुनीत सिंह चंदेल की उम्मीदवारी को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट की डबल बेंच में याचिका दायर की गई थी और हाईकोर्ट जबलपुर के हस्तक्षेप के बाद आज पुनीत सिंह कि उम्मीदवारी रद्द करवा दी गई है, और इसके बाद अब महज पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। बतादें कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत मतदाता सूची में हेराफेरी की गई थी और चुनाव जैसे कार्य को दूषित करने का आरोप था । जिसे राजबहोर दुबे ने चुनौती देते हुये प्रशासनिक हेराफेरी के मामले में दूध को दूध और पानी को पानी करके सिद्ध साबित कर दिया है । और कांच कि गिलास लेकर एक वार फिर किस्मत अजमाने जनमानस के बीच है ।