स्काउट और गाइड को देंगे नया आयाम-- सुरेन्द्र मणि सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारत स्काउट और गाइड संघ जिला सीधी के जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। पार्टी पदाधिकारियों एवं ईष्ट मित्रों ने शुभकामनायें दी हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने देर रात सुरेंद्र मणि दुबे को स्कूल शिक्षा विभाग के विश्वव्यापी और विश्व का सबसे बड़ा गणवेश धारी संगठन भारत स्काउट और गाइड संघ जिला सीधी का जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। स्काउट और गाइड संघ विश्व के 216 देशों में व्याप्त हैं । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ राजेश मिश्रा, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस एन त्रिपाठी, बी ईओ एवं प्राचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा, डीसीओ हरिशंकर पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, तुषार द्विवेदी सहित 300 से अधिक स्काउट गाइड एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे और सम्बोधित किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे इसके पूर्ण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, स्वदेशी जागरण मंच, सहकार भारती, स्वामी विवेकानंद केंद्र सहित आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों में जिलें से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न दायित्व का निर्वहन करते हुए करते हुए वर्तमान में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हैं। नवनिर्वाचित संघ के जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि स्काउट्स के क्षेत्र में जिले को अव्वल बनाने का प्रयास करेंगे। हर छात्र इससे जुड़े यही कामना है । स्काउट और गाइड को देंगे नया आयाम । भाजपा जिलाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि इंद्र शरण सिंह चौहान ने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मणि दुबे को बधाइयाँ देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में स्काउट गाइड की नितांत आवश्यकता है। छात्रों की राष्ट्र भक्ति की यह प्रथम पाठशाला है। प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ राजेश मिश्रा ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री दुबे को सुभकामनाएँ देते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि अपने जीवन में स्काउटिंग को प्रत्येक व्यक्ति को उतारना चाहिए। यह नैतिकता और राष्ट्र भक्ति की शिक्षा देने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने श्री दुबे को बधाइयाँ देते हुए कहा कि स्काउट्स और गाइड के सर्वागीण विकास हेतु कृतसंकल्पित हैं । इस अवसर पर स्काउट गाइड के विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक एवं साधना में लीन स्कूली स्काउट और गाइड उपस्थित रहे। इस दौरान स्काउट और गाइड ने देश भक्ति गीत संगीत और ओज से ओतप्रोत उद्घोष किए । बाद में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री दुबे के निवास पर ईष्ट मित्रों ने शानदार आतिशबाजी और मिष्ठान्न वितरण किया ।