सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने सीधी जिले में मध्यप्रदेश शासन के भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में दोहरा मापदंड अपना रहा है !एक प्रेस नोट के माध्यम से भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कामरेड आनंद पांडेय ने बताया कि चुरहट तहसील अंतर्गत ग्राम डिहुली की भूमि क्रमांक870रकवा 1,24एकड के संवंध में तहसीलदार चुरहट के द्वारा प्रकरण क्रमांक30/अ-छ/2009पारित आदेश दिनांक 19अगसत 2011के माध्यम से म प्र शासन विरुद्ध रामप्रसनन वगैरह में अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी करते हुए 1000 रुपये के अर्थ दंड अधिरोपित किया था , उक्त आदेश को अतिक्रमण कारियो ने पालन नहीं किया ! ततसंवंध में गांव के लोग इंद्रभान सिंह पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन से उक्त आदेश को दिखाते हुए यह अनुरोध किया कि अतिक्रमण कारियो द्वारा गांव के निसतार की भूमि पर माकान वना कर निस्तार अवरुद्ध किये है इसलिए तहसीलदार चुरहट के आदेश का क्रियान्वयन कराया जाय किंतु जिला प्रशासन द्वारा राजनैतिक दवाव में अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं है ! भाकपा नेता ने कहा सीधी जिले में कयी जगहों पर विधि विरुद्ध वगैर नोटिस के माकान गिरा दिया , लेकिन जिसमें तहसीलदार चुरहट द्वारा पारित आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है ! भारतीय जनता पार्टी का कथित नारा है 'सवका साथ हल्का विकास ' तव कैसे अलग अलग कानून दिख रहे है , मतलब भाजपा समर्थित लोगों के लिए अलग कानून और अन्य के लिए अलग कानून ! कामरेड आनंद ने कहा भाजपा सरकार के कथनी और करनी में वहुत फर्क है ! भाजपा सिर्फ जनता के हितों की वात सिर्फ भाषणों में करतीं हैं , विकास तो सिर्फ भाजपा नेताओं का हों रहा है ! इस अतिक्रमण हटाने के संबंध में यदि जिला प्रशासन दोहरा मापदंड जारी रखता है तो भाकपा कमिश्नर रीवा और राजस्व सचिव भी प्र शासन को अवगत करायेगी !