सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत वर्षों कि भांति इस वर्ष भी स्व. कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्य स्मृति में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के सौजन्य से सीधी जिले के सर्रा में तीन दिवसीय नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17 दिसंबर से किया जाएगा। उक्त स्वास्थ्य शिविर में चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल संचालन डॉ. अजय गोयनका एवं विभिन्न विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तथा चिकित्सा स्टाफ अपनी नि:शुल्क सेवाएं देेंगे। शिविर की व्यवस्था को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा खुद सभी बातों का संज्ञान लिया जा रहा है । ताकि आने वाले मरीजों को किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। शिविर स्थल में मरीजों की जांच, परीक्षण, रजिस्ट्रेशन, ठहरने के लिए अलग-अलग पंडाल लगाए गए हैं। चिकित्सा शिविर 17, 18 एवं 19 दिसंबर को चुरहट (सर्रा) में सुबह 9 बजे से शायं 5 बजे तक चलेगा। इस विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेडिशिन, कैंसर, छाती एवं स्वास रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ह्रदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, कृत्रिम गर्भाधान से गर्भधारण, सर्जरी, नाक कान गला रोग, मानसिक रोग, चर्मरोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों की जांच एवं समुचित उपचार के नि:शुल्क व्यवस्था विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में आते समय मरीजों को अपने साथ पते के रूप में बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र, समग्र आईडी, संबल योजना कार्ड की छांयाप्रति लाना होगा। साथ ही मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट एवं दवा की पर्ची साथ में आवश्यक रूप से लेकर आएं। जटिल एवं गंभीर रोगियों तथा आपरेशन के मरीजों को शिविर स्थल चुरहट से चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल भोपाल तक आने-जाने की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं आस्पताल द्वारा मरीजों को नि:शुल्क आवास, भोजन, जांच आपरेशन एवं दवाईयां पूर्ण रूप से नि:शुल्क दी जाएंगी। प्रत्येक मरीज के साथ एक संबंधी को भी मरीज के साथ आने की अनुमति रहेगी।