सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा हाल ही मे किए गए जनपद पंचायत सीधी के सचिवों के तबादला आदेश में संशोधन करते हुए 10 पंचायत सचिवों के स्थानांतरण आदेश को संसोधित करते हुये मानवीय संवेदना का परिचय दिया है । सचिवों के स्थानांतरण को लेकर पूर्ववर्ती अधिकारियों के कार्यकाल में जिला पंचायत जिस कदर बदनामी का दंश झेल रहा था वंही वर्तमान सीईओ आईएएस राहुल नामदेव धोटे ने किसी की एक फूल लौंग तक खाना मुनासिब नही समझा । गौरतलब है कि जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से उक्त संशोधन आदेश दिए गए हैं लेकिन यदि स्थानांतरण संशोधन आदेश में वर्णित नामों की ओर गौर करें तो सीईओ जिला पंचायत की सहृदयता मानवता और अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति जुड़ाव देखने को मिलता है। स्थानांतरण आदेश में एक और जहां महिला कर्मियों की दिक्कतों और कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए उनकी सुविधा की दृष्टि से स्थान परिवर्तन किया गया है तो वही उम्र दराज और अस्वस्थ कर्मचारियों को भी सुविधा की दृष्टि से स्थान दिए गए हैं इन तमाम बातों से जाहिर होता है कि अधिकारियों में कर्मचारियों के प्रति जो जुड़ाव होना चाहिए वह जिला पंचायत सीईओ में बखूबी है।