enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आज, कलेक्टर ने कि अपील.....

जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आज, कलेक्टर ने कि अपील.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज 15 दिसम्बर को वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। महाअभियान के लिए जिले में 180 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण जनों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही टीकाकरण सत्र निर्धारित किए गए हैं। जिले में महाअभियान अंतर्विभागीय समन्वय, विभिन्न स्तरों की क्राइसिस प्रबंधन समिति की सक्रिय सहभागिता, जनभागीदारी, व्यापारी संघ, सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलाया जायेगा।
कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कोविड संक्रमण से बचाव और कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं। जिन नागरिकों का वैक्सीन का दूसरा डोज ड्यू है वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाये। उन्होंने कहा कि आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करेंगे, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। आप सभी जिलेवासियों के सक्रिय सहयोग से जिले में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया जा सका है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य परिचितों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री खान द्वारा सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण महाअभियान में वैक्सीनेशन से छुटे हुए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य मैदानी अमला वैक्सीनेशन से छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक देगा तथा उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित ही नहीं अनिवार्य रूप से टीका लगवाएगा। कलेक्टर द्वारा सभी जिलाधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि भ्रमण के दौरान सभी विभाग प्रमुख टीकाकरण केन्द्रों का अनिवार्य रूप से भ्रमण करेंगे तथा ड्यू लिस्ट के आधार पर सभी पात्रों को टीकाकृत किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Share:

Leave a Comment