दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए है. आज राजस्थान की 199 सीटें और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो चुकी है,वही तेलंगाना में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है,सभी पांच राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आयेगे| राजस्थान और तेलंगाना में जारी विधानसभा चुनाव के बीच इन दोनों राज्यों से भी ईवीएम में खराबी की सूचना आ रही है। राजस्थान में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या 106 पर वीवीपेट में खराबी आई। यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत का भी वोट है। सुबह ही मतदान करने पहुंचे गहलोत को 10 मिनट इंतजार करना पड़ा। इसी तरह सीएम वसुंधरा राजे के बूथ पर भी ईवीएम खराबी की सूचना आई है। हालंकि चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के चुनावों से सबक लेते हुए अपनी तकनीकी टीमों को तैनात किया है और जहां-जहां भी समस्याएं आ रही हैं, उन्हें तत्काल हल करने की कोशिश की जा रही है। राजस्थान में अभी तक करीब 3 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ईवीएम खराब होने से मतदान की प्रक्रिया या तो देर से शुरू हुई, शुरू ही नहीं हो सकी है। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार सक्रिय हुए हैं और संबंधित संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट ली जा रही है। राजस्थान में जैसलमेर की तीन सीटों पर 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका। यहां VVPAT में खराबी आई है। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी मशीनें बुलवाई गई हैं। इसी तरह तेलंगाना में हैदराबाद के जीएचएमसी स्टेडियम के बूथ पर तकनीकी खराबी के कारण समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका। मालूम हो, इससे पहले बीती 28 नवंबर को मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। वहां भी भारी संख्या में ईवीएम खराबी की शिकायत आई थी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की थी। बहरहाल, इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर राजस्थान और तेलंगाना में अधिकांश स्थानों पर मतदान जारी है। भारी संख्या में मतदाता सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए। .