रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। इन सीटों पर तीन बजे तक वोटिंग होनी थी। बाकी 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोपहर 3 बजे तक कुल 47.18 फीसदी मतदान हुआ है। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के पांच गांवों में ग्रामीणों को वोट देने से रोकने के लिए उन्हें बंधक बना लिया है। यह अभी पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग बंधक बनाए गए हैं। हालांकि, बाकी इलाकों में नक्सलियों की धमकी बेअसर साबित होती दिख रही है। राजनांदगांव के परडौनी गांव और बस्तर के किलेपाल समेत कई नक्सल प्रभावित इलाकों में बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकास खण्ड के गांव निलावाया, बुरगुम, पोटाली, नहाडी, रेवाली में ग्रामीणों को बंधक बनाया गया है। एडिशनल एसपी जीएन बघेल ने बताया कि इन गांवों में वोटिंग बूथ खुले हैं, लेकिन वोट डालने के लिए कोई नहीं आ रहा। नक्सली ग्रामीणों को ले गए हैं और उन्हें बंधक बनाकर रखा है। सुरक्षाबलों की टीमें जंगलों में सर्च के लिए रवाना की गईं हैं। वहीं, 3 बजे तक राजनांदगांव की मोहला-मानपुर, कांकेर की अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर, कोंडागांव जिले के केशकाल व कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कोंटा में मतदान खत्म हो गया।