रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इनमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं। पिछली बार इन 18 में से भाजपा को 6 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। सुबह 11 बजे तक 16 फीसदी मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित इलाकों में कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। इन इलाकों में नक्सलियों ने स्थानीय लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने के लिए धमकाया था। जिन इलाकों में लंबी कतारें देखी गईं, उनमें राजनांदगांव के मानपुर का परडौनी गांव और बस्तर का किलेपाल शामिल हैं। पहले चरण में 31.79 लाख मतदाता हैं। कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। भाजपा का क्रिमिनल रिकॉर्ड वाला कोई उम्मीदवार नहीं है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। इससे पहले चरण में चार से पांच सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।