दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- राजस्थान के चुनावी में हवाला कारोबार भी फुल स्पीड पर चल रहा है है| सड़क के साथ साथ ट्रेन के जरिए भी हवाला कारोबार चल रहा है. शनिवार को जयपुर एटीएस ने बड़े हवाला कांड का खुलासा किया है| भारी मात्रा में तीन अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से कैश, सोना और चांदी बरामद हुए हैं| दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस से तीन जगहों पर पुलिस ने बोरे में भरकर ले जाए जा रहे हैं, सोना, चांदी और कैश बरामद किए. आश्रम एक्सप्रेस के लगेज डिब्बे से पहले जयपुर पर 4 बोरे उतारे गए, इसके बाद अलवर स्टेशन पर इसी ट्रेन से 12 बोरे उतारे गए और बाद में ब्यावर स्टेशन से 6 बोरे उतारे गए. सभी बोरों में 500, 2000 के नोटों की गड्डियों के साथ-साथ सोने और चांदी मिले | डीआआईजी प्रफ्फुल कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आश्रम एक्सप्रेस की लगेज बोगी की तलाशी ली गई. जहां पर 6 बड़े-बड़े पैकेट मिले. उन पैकेट्स को खोल कर देखा गया तो उन में भारी मात्रा में नकदी भरी हुई मिली. एटीएस की टीम ने नकदी, सोना और चांदी को जप्त कर लिया गया है| जानकारी के मुताबिक यह कैश अहमदाबाद पहुंचना था ऐसे में एटीएस टीम अहमदाबाद भी दबिश दे सकती है. फिलहाल एटीएस की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि पार्सल के रूप में किसे सप्लाई होने जा रहे थे ओर कौन सा गिरोह इसमें शामिल है| शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है के हवाला का ये पैसा दिल्ली की एक फर्म से भेजा गया था और अहमदाबाद में पूरा माल अरविंद नाम के व्यक्ति के पास जाना था जिनकी तलाश में ATS जुट चुका है|