दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों को 1 दिसंबर से पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनकी नेट बैंकिंग सुविधा रोकी जा सकती है। बैंक ने अपनी ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट (ऑनलाइनएसबीआई.कॉम) के जरिए ग्राहकों को यह मैसेज दिया है। सबीआई के ग्राहकों को मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए उस शाखा में जाना होगा जहां उनका खाता है। एसबीआई के ग्राहक ऑनलाइन एसबीआई डॉट कॉम पर लोगिन कर प्रोफाइल सेक्शन में यह पता कर सकते हैं कि उनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है या नहीं। आरबीआई के 6 जुलाई 2017 के सर्कुलर के मुताबिक यह जरूरी है कि बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस और ईमेल अलर्ट रजिस्ट्रेशन के लिए कहें। ताकि उन्हें किसी भी लेन-देन की तुरंत जानकारी मिल सके।