दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-एयर इंडिया का विमान IX-611 हादसे का शिकार होने से बचा है. देर रात रात करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु के त्रिची से दुबई के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान विमान एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल यानी चारदीवारी से टकराया था। एक्सीडेंट के बाद विमान का संपर्क ATC से टूट गया था. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुम्बई एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर हुई. फिलहाल विमान पार्किंग एरिया में है. राहत की खबर ये है कि सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं. DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं. एयर इंडिया ने बयान दिया है कि जांच चल रही है और पायलट और को पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है.