रायपुर(ईन्यूज एमपी)- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में विभिन्न पदों पर डेपुटेशन बेस पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। इनमें रजिस्ट्रार, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर एडमिनिस्ट्रटिव ऑफिसर, नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट, सीनियर प्राक्यूटमेंट कम स्टोर ऑफिसर, फाइनेंस एण्ड चीफ अकाउंट ऑफिसर, चीफ डाइटीशियन, सीनियर हिंदी ऑफिसर, सीनियर सेनिटेशन ऑफिसर, चीफ फार्मासिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट इंजीनियर (एसी एण्ड रेफ्रिजरेशन), प्राइवेट सेक्रटरी, चीफ फार्मासिस्ट, सेनिटेशन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और केशियर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। ज्यादा जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए एम्स रायपुर की वेबसाइट पर जाएं। पदों के नाम एवं पदों की संख्या- रजिस्ट्रार 1. चीफ नर्सिंग ऑफिसर- 1 2. सीनियर एडमिनिस्ट्रटिव ऑफिसर- 1 3. नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट- 1 4. सीनियर प्राक्यूटमेंट कम स्टोर ऑफिसर- 1 5. फाइनेंस एण्ड चीफ अकाउंट ऑफिसर- 1 6. चीफ डाइटीशियन- 1 7. सीनियर हिंदी ऑफिसर- 1 8. सीनियर सेनिटेशन ऑफिसर- 1 9. चीफ फार्मासिस्ट- 1 10. असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- 2 11. असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 1 12. असिस्टेंट इंजीनियर (एसी एण्ड रेफ्रिजरेशन)- 1 13. प्राइवेट सेक्रटरी- 4 14. चीफ फार्मासिस्ट- 1 15. असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर- 2 16. सेनिटेशन ऑफिसर- 3 17. सेक्शन ऑफिसर- 3 18. केशियर- 2 वेतनमान- - पद क्रमांक 1 व 2 के लिए 15600-39100+ गे्रड पे 7600 रुपये - पद क्रमांक 3 से 7 के लिए 15600-39100+ गे्रड पे 6600 रुपये - पद क्रमांक 8 से 15 के लिए 9300-34800+ गे्रड पे 4600 रुपये - पद क्रमांक 16 व 17 के लिए 9300-34800+ गे्रड पे 4200 रुपये - पद क्रमांक 16 व 17 के लिए 5200-20200+ गे्रड पे 2400 रुपये आवेदन की अंतिम तिथि- 19 नवंबर 2018