मुंबई(ईन्यूज़ एमपी)- ई-कॉमर्स कंपनी इंफीबीम एवेन्यूज का शेयर शुक्रवार को 70% लुढ़क गया। यह जनवरी 2009 के बाद किसी शेयर में एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान है। 7 जनवरी 2009 को आईटी कंपनी सत्यम के शेयर में 83% गिरावट आई थी। इंफीबीम के शेयर में शुक्रवार की गिरावट से इसके निवेशकों को 9,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इंफीबीम का मार्केट कैप घटकर 3,900 करोड़ रुपए रह गया। गुरुवार तक यह 13,105 करोड़ रुपए था। शेयर 138.75 रुपए (70.24%) की गिरावट के साथ 50.80 रुपए पर बंद हुआ। वॉट्सऐप मैसेज की वजह से कंपनी को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। शुक्रवार को यह मैसेज सर्कुलेट हुआ कि इंफीबीम के कॉरपोरेट गवर्नेंस में गड़बड़ियां हैं। मैसेज में कहा गया कि इंफीबीम ने अपनी एक सब्सिडियरी कंपनी को ब्याज मुक्त और असुरक्षित लोन दिया है। इस बात का भी जिक्र था कि कंपनी के एक को-फाउंडर को नॉन प्रमोटर बताया जा रहा है। जबकि, उसके पास बड़ी संख्या में शेयर हैं। इंफीबीम ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वह एनएसआई इंफीनियम ग्लोबल को लंबे समय से अनसिक्योर्ड लोन देती रही है। एनएसआई कंपनी इंफीबीम के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। इंफीबीम ने कहा कि वह समय-समय पर स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देती रही है। कोई भी ऐसी सूचना नहीं छिपाई जिससे शेयर में उतार-चढ़ाव आए।