enewsmp.com
Home देश-दुनिया सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर सैनिकों के बीच जोधपुर पहुंचे मोदी....

सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर सैनिकों के बीच जोधपुर पहुंचे मोदी....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- 28-29 सितंबर, 2016 की रात को जब भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था, तब पूरी दुनिया हैरान थी. देश ने सेना के जवानों के इस पराक्रम पर गर्व किया था. आज उस घटना को दो साल पूरे हो गए हैं| इस मौके पर प्रधानमंत्री जोधपुर पहुंचे हैं| पीएम मोदी जोधपुर में ही प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे|

प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स स्टेशन पर विजिटर बुक में अपनी राय लिखी. कुछ ही देर में PM पराक्रम पर्व की शुरुआत करेंगे. यहां प्रधानमंत्री कोणार्क वॉर मेमोरियल पर भी गए, जहां उन्होंने पुष्पांजलि दी|इस दौरान तीनों सेना के प्रमुख कमांडो भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित होंगे. 29 और 30 सितंबर को आम जनता के लिए इस प्रदर्शनी को खोल दिया जाएगा. इसके बाद आम जनता भी वहां जाकर देख सकती है|

पीएम मोदी आज शुक्रवार को जोधपुर में तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स को संबोधित करेंगे. इसके बाद जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 28 सितंबर को तीनों सेना के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स की संयुक्त कॉन्फ्रेंस भी होगी|

इसके तहत देश में कई स्थानों पर तीन दिनों तक सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इसमें सेना के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे|

Share:

Leave a Comment