enewsmp.com
Home देश-दुनिया विश्व का सबसे बड़ा गृह प्रवेश, 11 लाख परिवारों को मिलेगा नया बसेरा

विश्व का सबसे बड़ा गृह प्रवेश, 11 लाख परिवारों को मिलेगा नया बसेरा

गोरखपुर(ईन्यूज एमपी)- उत्तर प्रदेश मे अगले महीने एक साथ 11 लाख लोगों को गृहप्रवेश करवाया जाएगा। यह बात सीएम योगी ने कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अक्टूबर में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उप्र के 11 लाख परिवार एक साथ गृह प्रवेश करेंगे।
इस कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। अपने तरह का यह विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। डेढ़ वर्षों में प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 11 लाख मकान तथा शहरी क्षेत्र में चार लाख मकान बनाए गए हैं।

शनिवार को गोरखपुर में 87.57 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, आसरा योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सात-सात लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं घर की चाबी प्रदान की।

गौरतलब है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के घर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर लाखों लोग लाभांवित हो रहे हैं।

Share:

Leave a Comment