enewsmp.com
Home देश-दुनिया खुशखबरी: सुकन्या योजना और PPF पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज....

खुशखबरी: सुकन्या योजना और PPF पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वालों के लिए खुशखबरी आई है. मोदी सरकार ने इन योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है. केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है| वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक अब आपको सुकन्या समृद्ध‍ि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड समेत अन्य योजनाओं पर ज्यादा ब्याज मिलेगा|अध‍िसूचना के अनुसार अब आपको सुकन्या समृद्ध‍ि योजना पर सालाना 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. इससे पहले सितंबर तक इस पर आपको 8.1 फीसदी ब्याज मिलता था|

पब्ल‍िक प्रोविडेंट फंड पर भी अब आपको 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता था. अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है. किसान विकास पत्र पर मिलने वाला ब्याज अब 7.7 फीसदी हो गया है. पहले यह 7.3 फीसदी था|NSC पर भी फायदा:
वित्त मंत्रालय की अध‍िसूचना के मुताबिक अब आपको नेशनल सेविंग्स सर्टि‍फिकेट्स (NSC) पर 8 फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलता था|इसके अलावा 5 वर्षीय मासिक आय खाते पर 7.7 फीसदी, सीनियर सिट‍िजन सेविंग्स स्कीम पर 8.7 फीसदी और 5 वर्षीय रिकरिंग डिपोजिट पर आपको अब 7.3 फीसदी ब्याज मिलेगा|

Share:

Leave a Comment