दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज जस्टिस रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया। जस्टिस गोगोई 3 अक्टूबर को 46वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। इस दिन गांधी जयंती होने की वजह से अवकाश रहेगा। इस वजह से एक अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका अंतिम कामकाजी दिन होगा। इससे पहले सितंबर में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस गोगोई फिलहाल जजों के वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे हैं।