दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने सर्विस चार्ज पर छूट 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी। पहले ये 31 अगस्त तक लागू थी। इसे 9 महीने और बढ़ा दिया। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुकिंग पर स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपए और एसी कैटेग्री के लिए 40 रुपए सुविधा शुल्क लेती थी। आई-टिकट पर ये चार्ज 80 और 120 रुपए थे। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद सरकार ने आईआरसीटीसी को सर्विस चार्ज नहीं लेने के निर्देश दिए थे। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया। शुरुआत में जून 2017 तक लिए छूट दी गई थी। लेकिन, डेडलाइन खत्म होने पर इसे आगे बढ़ा दिया। आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग यूनिट है। सर्विस चार्ज इसकी कमाई का बड़ा जरिया है। लेकिन, इसमें छूट की वजह से 2016-17 में आईआरसीटीसी ने 220 करोड़ रुपए के नुकसान की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने कुछ हद तक भरपाई कर दी। चालू वित्त वर्ष के लिए भी 120 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।