रायपुर(ईन्यूज एमपी) जिले में जमीन की नाप अब खाकी की मौजूदगी में होगी। राजस्व निरीक्षक संघ की गुहार के बाद पुलिस महकमे ने इस पर हामी भर दी है। लिहाजा अब वर्दीवालों के साथ जिला प्रशासन का अमला आवश्यक कार्रवाई कर सकेगा। आजाद चौक क्षेत्र में पार्षद की गुंडागर्दी का मामला सामने आने के बाद राजस्व निरीक्षक संघ की ओर से पुलिस के समक्ष मांग रखी गई थी। एसपी कार्यालय के नाम चिट्ठी लिखे जाने के बाद पुलिस महकमे ने अनुमति दे दी है। संघ की ओर से मंगलवार को एसपी कार्यालय को आवेदन किया गया। एएसपी ग्रामीण सुखनंदन राठौर से मुलाकात करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने जमीन की नापजोख के दौरान अक्सर विवाद होने, जिानलेवा हमले का खतरा, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति होने की जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की। इस पर एएसपी ने नापजोख के दौरान पुलिस बल तैनात रखने का आश्वासन दिया। एएसपी ने फोन कॉल के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। नईदुनिया से चर्चा करते हुए एएसपी राठौर ने बताया कि शासकीय कार्य के लिए अलग-अलग विभाग काम कर रहे हैं। कहीं न कहीं पुलिस की भी सुरक्षा देने की जवाबदारी बनती है। एसपी कार्यालय से सभी राजस्व अधिकारियों व पटवारी कार्यालय के लिए पुलिस थानों के फोन नंबरों सूची उपलब्ध करा दी गई है। थानों के साथ राजपत्रित अधिकारी व थानेदारों के नंबर भी उन्हें दिए गए हैं। संबंधित थाना क्षेत्र में जमीन सीमांकन की कार्रवाई के पहले राजस्व अधिकारी उन्हें जानकारी देंगे इसके बाद थानों से बल भेजा जाएगा।