enewsmp.com
Home देश-दुनिया IB की रिपोर्ट, चुनाव के दौरान नक्सली कर सकते हैं बड़ी वारदात.....

IB की रिपोर्ट, चुनाव के दौरान नक्सली कर सकते हैं बड़ी वारदात.....

रायपुर (ईन्यूज एमपी)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरन नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) की खुफिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोर्स की कार्रवाई में लगातार नक्सली नेताओं के मारे जाने और बड़े नेताओं के सरेंडर से नक्सली बौखला गए हैं। वे चुनाव बहिषकार के साथ ही इसी दौरान बदला लेने की योजना भी बना रहे हैं।

चुनाव प्रचार में जाने वाले नेताओं पर भी नक्सली हमला कर सकते हैं। बस्तर के जंगलों में कई राज्यों के बड़े नक्सली नेताओं के जुटने की खबर है। आइबी की इस रिपोर्ट से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की दो सौ कंपनियां अतिरिक्त मांगी गई हैं।

लगातार बैकफुट पर हैं नक्सली

छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार बैकफुट पर हैं। 2017 में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 77 नक्सली मारे गए। 2018 में अब तक फोर्स 90 नक्सली हलाक किए गए हैं। हाल ही में 47 लाख के इनामी नक्सली पहाड़ सिंह ने समर्पण कर दिया। नक्सलियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के अहम सदस्य रहे अभय उर्फ देवदास को कुछ महीने पहलेदिल्ली से पकड़ा गया।

महाराष्ट्र, ओड़िशा और आंध्र के सीमावर्ती इलाकों से सटे बस्तर के जंगलों में नक्सली बैठक कर रहे हैं। फोर्स ने भी नक्सलियों पर काउंटर अटैक की तैयारी कर ली है। डीआइजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने बताया कि चुनाव से ऐन पहले फोर्स आक्रमण करेगी ताकि पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित पहुंचाया जा सके।

Share:

Leave a Comment