enewsmp.com
Home देश-दुनिया जस्टिस रंजन गोगोई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई दीपक मिश्रा ने सरकार को भेजा नाम

जस्टिस रंजन गोगोई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई दीपक मिश्रा ने सरकार को भेजा नाम

दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी)- जस्टिस रंजन गोगोई (63) सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) होंगे। वे 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे मौजूदा सीजेआई जस्टिस दीपक मिश्रा की जगह लेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार को सीजेआई दफ्तर की ओर से कानून मंत्रालय को जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश की गई। माना जा रहा है जस्टिस गोगोई को 3 अक्टूबर को सीजेआई पद की शपथ दिलाई जा सकती है। वे 17 नवंबर 2019 को रिटायर होंगे। जस्टिस गोगोई जनवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चार जजों में शामिल थे।



पिछले दिनों सीजेआई की नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने सीजेआई दीपक मिश्रा को चिट्ठी भेजी थी, जिसमें उनसे उत्तराधिकारी का नाम पूछा गया। शीर्ष अदालत की परंपरा के मुताबिक, रिटायरमेंट से एक महीने पहले सीजेआई को सबसे वरिष्ठ जज का नाम सरकार को भेजना होता है। जस्टिस गोगोई फिलहाल जजों के वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे हैं।

जस्टिस गोगोई 28 फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज बने थे। इसके बाद 12 फरवरी 2011 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। बाद में उन्हें अप्रैल 2012 में सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया। यहां वे असम के एनआरसी, सरकारी विज्ञापनों के लिए निर्देश, लोकपाल-लोकायुक्तों की नियुक्ति जैसे अहम मुद्दों की सुनवाई से जुड़े रहे हैं।

Share:

Leave a Comment