enewsmp.com
Home देश-दुनिया मनमोहन ने लिखा पीएम मोदी को खत, कहा- नेहरू मेमोरियल से ना हो छेड़छाड़......

मनमोहन ने लिखा पीएम मोदी को खत, कहा- नेहरू मेमोरियल से ना हो छेड़छाड़......

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- देश में अन्य मुद्दों के बीच इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी चीजों को लेकर भी बहस गर्म है। इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) के अलावा तीन मूर्ति कांप्लेक्स से छेड़छाड़ ना करे।

मनमोहन सिंह ने मोदी को लिखी चिट्ठी में केंद्र सरकार के उस फैसले का विरोध किया है जिसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आवास रहे तीन मूर्ति भवन परिसर में सभी प्रधानमंत्रियों के लिए एक संग्रहालय स्थापित करने की बात कही गई है।

मनमोहन सिंह ने सरकार की इस योजना पर सवाल उठाया है, उन्होंने पत्र में लिखा है कि एक एजेंडे के तहत एनएमएमएल और तीन मूर्ति कांप्लेक्स में बदलाव करने की कोशिश की जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि नेहरू केवल कांग्रेस के ही नेता नहीं हैं बल्कि उनका ताल्लुक पूरे देश से है। लिहाजा सरकार को उनसे जुड़ी स्मृतियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते लिखी इस चिट्ठी में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम रहते हुए अपने कार्यकाल में कभी भी एनएमएमएल और तीन मूर्ति भवन से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं किया था। लेकिन, ये अब केंद्र सरकार का एजेंडा बन गया है।

मनमोहन सिंह ने कहा कि किसी भी तरह से नेहरू के रोल और योगदान को मिटाया नहीं जा सकता। सिंह ने वाजपेयी के उस भाषण का भी जिक्र किया जो उन्होंने पंडित नेहरू के निधन पर संसद में दिया था। वाजपेयी ने कहा था 'इस तरह के व्‍यक्तित्‍व से अब संभवतया तीन मूर्ति भवन शोभायमान नहीं हो सकेगा। ऐसा विराट व्‍यक्तित्‍व, विपक्ष को भी साथ लेने की क्षमता और महानता निकटतम भविष्‍य में संभवतया देखने को नहीं मिल सकेगी। अपने वैचारिक मतभेद के बावजूद हम उनके महान विचारों, निष्‍ठा, देश के प्रति प्रेम और अदम्‍य साहस के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं।'

सिंह ने लिखा कि एनएमएमएल भारत के पहले प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्र-राज्य के प्रमुख वास्तुकार की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने हमारे देश और वास्तव में दुनिया पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी।

Share:

Leave a Comment