दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भारत और चीन के बीच हुए डोकलाम विवाद के लगभग एक साल बाद आज दोनों देशों के रक्षा मंत्री नई दिल्ली में बड़ी बैठक करेंगे. चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगे आज दिल्ली पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ डेलिगेशन बातचीत की| बताया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में भी इसी तरह की एक सीनियर लेवल की बातचीत चीन में हो सकती है. अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है. वहीं इस साल के आखिर में दोनों देशों की सेनाएं सैन्य अभ्यास भी करेंगी|