enewsmp.com
Home देश-दुनिया 23 मौतों के बाद CG सरकार ने माना भिलाई में डेंगू बेकाबू, सड़क पर उतरे लोग...

23 मौतों के बाद CG सरकार ने माना भिलाई में डेंगू बेकाबू, सड़क पर उतरे लोग...

रायपुर(ईन्यूज एमपी)-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार को 23वीं मौत हो गई, तब जाकर सरकार ने माना कि भिलाई-खुर्सीपार में डेंगू अनियंत्रित है, अभी काबू पाने में कम से कम महीनेभर का समय लगेगा। स्वास्थ्य आयुक्त आर. प्रसन्ना का कहना है कि विभाग इसे महामारी नहीं बल्कि महामारी जैसा मानकर चल रहा है।


यानी डेंगू के वायरस के आगे पूरा स्वास्थ्य महकमा बेबस है। किसी भी सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है। उधर दुर्ग जिले के भिलाई-खुर्सीपार के पांच सौ से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं, कई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। स्थिति बेकाबू है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से किसी ने हालात का जायजा लेने की कोशिश नहीं की है।

सड़क पर उतरे लोग

सोमवार को साइंस कॉलेज दुर्ग की छात्रा छाया की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रांसपोर्ट नगर में चक्काजाम कर दिया। घंटों जाम लगा रहा, ले-देकर प्रशासन ने रास्ता खुलवाया। वहीं गुस्साए लोगों ने एक तबेले में तोड़-फोड़ कर दी। कहा कि इसकी वजह से मच्छर फैल रहे हैं। भिलाई में जन-आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उधर बालोद के ग्राम खपरी लाताबोड़ निवासी 43 वर्षीय झुमुकलाल धृतलहरे की भी डेंगू से मौत की खबर है।

मुख्य सचिव ने गठित की कमेटी

सूत्रों के मुताबिक खुर्सीपार पर मुख्य सचिव अजय सिंह ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है, सीएस ने रिपोर्ट तलब की है।

आइसीएमए जबलपुर की रिपोर्ट में टाइप तीन वायरस-

14 अगस्त को ही इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें डेंगू के इस वायरस को टाइप-तीन कहा गया है। जो घातक है,इसमें तेजी से प्लेटलेट गिरता चला जाता है।

Share:

Leave a Comment