enewsmp.com
Home देश-दुनिया अटल की अंतिम यात्रा में पैदल निकल पड़े मोदी-शाह, साथ में जनसैलाब.....

अटल की अंतिम यात्रा में पैदल निकल पड़े मोदी-शाह, साथ में जनसैलाब.....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी (93) की अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत वरिष्ठ भाजपा नेता अंतिम यात्रा में साथ-साथ चल रहे हैं। मुख्यालय से स्मृति स्थल तक के 5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर हजारों लोग अटलजी को अंतिम विदाई देने के लिए खड़े हैं। शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले अंतिम दर्शनों के लिए उनकी पार्थिव देह को सुबह 9 बजे भाजपा मुख्यालय लाया गया था। यहां सभी दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अटलजी ने गुरुवार शाम 5.05 बजे एम्स में अंतिम सांस ली थी। वे नौ साल से बीमार थे और 67 दिन से एम्स में भर्ती थे।

पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अाडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अटलजी को पुष्पांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के लिए अन्य दलों के नेता भी पार्टी मुख्यालय आए। इनमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह, द्रमुक नेता ए राजा, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शामिल थे। आडवाणी पूरे वक्त भावुक नजर आए।

Share:

Leave a Comment