तिरुअनंतपुरम(ईन्यूज एमपी)- पूरे केरल में बुधवार से भारी बारिश हो रही है। 8 अगस्त से अब तक राज्य में बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के चलते 94 लोगों की मौत हो गई। 1.65 लाख लोग 1155 राहत कैंपों में हैं। राज्य के 14 में से 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य के 39 में से 35 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। इस बीच, केरल के हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने ट्विटर पर भी लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान के जरिए बाढ़ प्रभावितों की मदद करें। मानसून शुरू होने से लेकर अब तक राज्य में औसत 71 इंच बारिश हो चुकी है। मध्य केरल के कई इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह ठप हो चुका है। दक्षिण रेलवे और कोच्चि मेट्रो ने गुरुवार को अपनी सेवाएं स्थगित कर दीं। सेना ने बचाव अभियान तेज कर दिया है। आर्मी के अलावा नेवी, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।